accident cctv: सड़क पर सोना तो गलत है, पर क्या कार से उन्हें कुचलना सही है.सड़क पर सोते लोगों को कार से कुचलने का वीडियो वायरल हुआ है. कार चालक ने बिना देखे लोगों पर चढ़ाई कार.बच्चे और महिला के गर्दन सीने से गुजर गई कार. चीख सुनकर कार चालक ने गाड़ी रोकी. किस्मत से उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं.