Viral Video: महिला की मदद के लिए मसीहा बनकर आया कार चालक, स्नेचर को सिखाया कभी ना भूलने वाला सबक
Viral Video: अक्सर बाइक सवार बदमाश राह चलते लोगो के बैग या उनकी कीमती चीजें छीनकर भाग जाते हैं लेकिन इस वीडियो में देखिये एक स्नेचर को महिला से उसे बैग लूटकर भागना महंगा पड़ गया. इससे पहले कि स्नेचर बाइक पर भाग पाता, तभी एक कार चालक ने आकर उसे गजब का सबक सिखाया.