Video: हेलमेटमैन को बोनट पर बैठा थाने में घुसा दी कार, अब गाड़ी के नंबर से ढूंढ रही पुलिस
Video: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स हेलमेट लगाकर कार की बोनट पर बैठा नजर आ रहा है. ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं है बल्कि लेन-देन के विवाद का अंजाम है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोनट पर हेलमेट पहने बैठे युवक के कार सवार पर कुछ रुपये उधार थे, लेकिन कार सवार उसके पैसे नहीं लौटा रहा था. जब युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, इस दौरान उसे कार सवार दिख गया और उसने तकादा कर दिया, लेकिन इस बार भी वह पैसे देने को तैयार नहीं हुआ. इस पर युवक ने अपनी बाइक साथी के पास छोड़ दी और हेलमेट पहने ही बोनट पर बैठ गया. बोला जब तक पैसे नहीं दोगे, जाने नहीं दूंगा, लेकिन कार चालक ने कार दौड़ा दी सीधे शालीमार गार्डन थाने में जा घुसाई. आप भी ये वीडियो देखें