Video: बरेली में गूगल मैप से भटककर निर्माणाधीन पुल से गिरी कार, तीन की मौत
Accident Video: बरेली में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब टैक्सी परमिट की कार फरीदपुर थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक मैनपुरी, फर्रुखाबाद और अन्य स्थानों के निवासी थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कार दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी और रास्ता भटककर अधूरे पुल पर चढ़ गई, जिससे यह हादसा हुआ. कार में गाजियाबाद का नंबर था, और एक मृतक की जेब से फर्रुखाबाद की आईडी मिली.