Car Insurance Scam: सस्ते में मिले कार इंश्योरेंस तो `सावधान` हो जाइए, Fraud से `बचाने` वाला विश्लेषण
Car Insurance Scam: हम उन 10 करोड़ वाहन चालकों की बात करेंगे जो हर वर्ष अपने वाहन का इंश्योरेंस कराते है. इंश्योरेंस खत्म होने से 10 से 15 दिन पहले ही अलग-अलग कंपनियों के फोन आपके पास आने लगते है. हर कंपनी अपने इंश्योरेंस को अच्छा और सस्ता बताती है, लेकिन इसी सस्ते के जाल में फंसाकर स्कैमर्स लोगों को ठग रहे है. आज हम आपको अपने इस विश्लेषण में स्कैमर्स की पूरी Modus Operandi के बारे में बताएंगे और ये भी बताएंगे कि आप इससे कैसे बच सकते है. रिपोर्ट देखिए