रात में लग्जरी कार लेकर निकले रईसजादे गायों के झुंड को मारी टक्कर, हवा में उछलीं गायें, सीसीटीवी सामने आया
उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात हुआ हादसा. प्रियांशु वर्मा ऑटोमेटिक लग्जरी कार की टेस्ट ड्राइव लेने निकला.सड़क पर बैठे गायों के झुंड को तेज टक्कर मारी. 100 की रफ्तार में टक्कर से कई फीट दूर जाकर गिरी गायें. तेज आवाज से दूर बैठीं दूसरे गायें भी सहम कर उठ खड़ी हुईं. एक गाय की मौत हो गई, बाकी घायल, प्रियांशु की गिरफ्तारी