Etawah News: खेल-खेल में बच्चे के गले में फंसा रिमोट का तार, हालत देख कांप गई रूह Video
Aug 07, 2023, 23:45 PM IST
इटावा में बच्चे के लिए गेम खेलना उस वक्त महंगा पड़ गया जब रिमोट-कार से खेलते वक्त रिमोट का तार गले मे फंस गया. आनन फानन में बच्चे के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने बमुश्किल बच्चे के गले में फंसे रिमोट के तार को निकाला. देखे वीडियो.