Car Chori: पलक झपकते ही घर के बाहर से कार ले गए चोर, वीडियो देख उड़ जाएगी रातों की नींद
Aug 29, 2022, 16:47 PM IST
Car Chori: आगरा के थाना ताजगंज इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया. घर के बाहर खड़ी बुलेरो को चोरों ने पलक झपकते ही पार कर दिया. चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना रात के करीब 1:30 का है, जब इलाके में सन्नाटा पसरा था उसी दौरान एक घर के बाहर खड़े बुलेरो कार पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. कार चुराने के बाद चोर कार को लेकर बड़े ही आराम से फरार हो गए. कार मालिक के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में लग गई.