Flood Video: भयानक बाढ़ में बही कार का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, महिला बचाई गई
Panchkula Flood Viral Video: हरियाणा (Haryana) में पंचकूला (Panchkula) के पास नदी में आई प्रलय लाने वाली बाढ़ का वीडियो आपको विचलित कर देगा. नदी के पास कार में चार लोग खाना खा रहे थे,तभी कार तेज बहाव की चपेट में आ गई.जांबाज लोगों ने रस्सी से फंसाकर कार को बहने से रोका और कार में फंसी रह गई एक महिला को बचाया. तेज बहाव के बीच रस्से को पकड़े रहना और सभी को बाहर निकालना आसान नहीं था. लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई गई जिंदगी.