Video:नाले में तिनके की तरह बह गई कार, बाल-बाल बची तीन कार सवारों की जान
Video:हल्द्वानी में बावनडांठ के पास मंगलवार रात उफान पर आए नाले में कार बह गई. कार में बैठे तीनों युवकों ने कूदकर जान बचाई. पुलिस के मुताबिक, तीन युवक कार में हल्द्वानी से फतेहपुर की तरफ जा रहे थे. इस बीच बावनडांठ पर बरसाती नाला उफान पर था. ये देख युवकों ने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और पानी कम होने का इंतजार करने लगे. तभी अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और कार बहने लगी. वीडियो देखें