ये है बाहुबली हमर, सड़क पर कारें बौनीं नजर आईं इसके आगे, देखें वायरल वीडियो
दुबई के एक अरबपति शेख हमाद की यह हमर रेग्युलर मॉडल से कही बड़ी है. Hummer H1 रेग्युलर वर्जन के काफी बड़ी है. इस ओवरसाइज्ड हमर एच 1 का साइज नॉर्मल मॉडल से 3 गुना बड़ा है. इसके सामने स्टैंडर्ड वर्जन बौना नजर आता है.