अटैक करने की तैयारी में थी शिकारी बिल्ली, खरगोश ने कर दी खूंखार CAT की हवा टाइट
Aug 31, 2021, 07:54 AM IST
इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों एक खरगोश और खूंखार बिल्ली लोगों के बीच चर्चा का विषय है. जिसे देखने के बाद एक पल को आप भी हैरान रह जाएंगे. खरगोश, शिकारी बिल्ली का डटकर मुकाबला करता है और बिल्ली को ऐसा डराता है कि वो वहां से भाग जाती है.