बिल्ली ने कुत्ते पर किया ऐसा अटैक, देखने वाले बोले- ये तो पक्का WWE की बिल्ली होगी
Nov 16, 2022, 11:54 AM IST
Cat and Dog Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बिल्ली एक बड़े कु्त्ते पर WWE के रेसलर के जैसे कूद पड़ती है. बिल्ली की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. देखिए वीडियो....