Viral Video: बिल्ली बन गई बॉलीवुड की हीरो, अकेले ही कुतों के गैंग को धूल चटाई
Cat Viral Video: अक्सर बिल्लियों को कुत्तों से डरकर भागते हुए देखा जाता है. लेकिन इस वीडियो में बिल्ली बॉलीवुड के हीरों की तरह अकेले ही कुत्तों के गैंग से भीड़ जो उसपर हमला करने वाले थे. और जब बिल्ली ने कुत्तों पर हमला किया तो कुत्ते दुम दबाकर भागते हुए नजर आए.