Viral Video: बीच सड़क गालीगलौज और धमकियां...वडापाव गर्ल के नाम से मशूहर लड़की का वीडियो वायरल
Vadapao Girl Virl Video: दिल्ली का वडापाव गर्ल का बीच सड़क कुछ लोगों से बहस और गालीगलौज का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला क्या है इसका तो पता नहीं लेकिन वडापाव गर्ल और उनकी मां कुछ लोगों के साथ बहस कर रहे हैं. नौबत गालीगलौज तक भी पहुंचती है लेकिन कुछ लोग बीच-बचाव कर मामले को शांत भी कराने में लगे हैं. बता दें कि ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.