रात के अंधेरे में बिल्ली करने लगी ऐसी हरकत, CCTV में वीडियो नहीं होता कैद तो भरोसा नहीं करते आप
Jul 26, 2023, 08:27 AM IST
Cat Most Terrifying Video: सोशल मीडिया पर बिल्ली का एक बेहद अनोखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तेजी से वायरल होते सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली रात के अंधेरे में डांस करती हुई दिखाई दे रही है. बिल्ली की इस हरकत को देख सबके होश उड़ गए. देखिए वीडियो. (यह एक वायरल वीडियो जिसकी पुष्टी जी मीडिया नहीं करता है.)