cat vs duck: बत्तख ने की बिल्ली संग बदतमीजी, बिल्ली ने लगा दिया दना-दन पंच
Jan 30, 2023, 22:45 PM IST
Cat vs duck: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार वीडियो आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जाकता है कि एक बत्तख बिल्ली को अपने चोंच से छेड़ देता है. इसके बाद बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और वो दनादन मुक्के बरसाने लगती है. देखिए ये मजेदार वीडियो.