VIDEO: हाथरस के चश्मदीद से CBI की पूछताछ, चिलर पर काम करने को लेकर किए सवाल
Oct 19, 2020, 09:11 AM IST
हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने केस के चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से बीते तीन दिनों में दूसरी बार पूछताछ की. छोटू के मुताबिक सीबीआई अफसरों ने उससे चिलर में काम करने को लेकर सवाल-जवाब किया. छोटू के खेत में ही बीते 14 सितंबर के दिन वारदात हुई थी. वह मौके पर पहुंचा था. विक्रम उर्फ छोटू के मुताबिक जब वह घटना स्थल पर पहुंचा तो उसने देखा था कि लड़की जमीन पर पड़ी थी, उसकी मां और भाई पास में खड़े थे....