Meerut Video: नजाम पढ़ी और सामान लेकर हो गया रफूचक्कर, मस्जिद में चोरी का CCTV वायरल
Jan 08, 2025, 18:48 PM IST
Meerut Video: मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मस्जिद में चोरी की वायरल सीसीटीवी वीडियो सामने आई है. वीडियो में दिख रहा है कि चोर टोपी पहनकर मस्जिद में पहुंचा, लोगों के साथ फज्र (सुबह) की नमाज अदा की और फिर सभी लोगों के जाने के बाद मस्जिद में रखा कीमती सामान थैले में भरकर फरार हो गया.