CCTV Video: अष्टधातु की श्री रामदरबार लेकर भागी लड़की, सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी चोरी
Sep 21, 2023, 19:58 PM IST
CCTV Video: टीकमगढ़ शहर में मंदिर से दिन दहाडे मूर्ति चोरी हुई. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई. दरअसल यह पूरा मामला शहर के न्यू बस स्टेण्ड मार्ग पर कृषि विभाग कार्यालय के पास स्थित पंचपरमेश्वर मंदिर का है, जहां दिन में एक अज्ञात महिला मंदिर परिसर में प्रवेश कर मंदिर में कांच के अंदर रखी हुई भगवान श्रीराम दरवार की अष्टधातु की मूर्ति उठाकर उसे अपने बैग में रखकर ले जाते हुये साफ दिखाई दे रही है, वही इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मोहल्ले वासियों की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी गई और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।