CCTV: भोलेनाथ के मंदिर पर आया चोर, चांदी का शेषनाग चुरा कर हुआ फरार
Sep 21, 2023, 20:00 PM IST
CCTV Video Of theft: लोगों के घर से रुपया, सोने चाँदी के जेवर, बंदूक, गाड़ियाँ जैसी चीजे चोरी होती थीं,लेकिन भिंड में तो एक चोर ने भगवान तक को नहीं बख्शा,चोर ने शहर कोतवाली के सामने स्थित प्रसिद्ध मंशा पूर्ण मंदिर से भोलेनाथ के शेष नाग चुरा लिया,भगवान शिव पर विराजे चाँदी के शेष नाग चुराता चोर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गया,चोर का निडर अन्दाज अगर देखे कोई तो दंग रह जाये,वारदात को अंजाम देने से पहले वह पूरे प्रांगण में घूमता रहा यहाँ तक कि पुजारी के कमरे में भी गया और आखिर में शेष नाग की चोरी कर फरार हो गया,वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी कर दी गई है,पुलिस ने अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर चोर की तलाश प्रारंभ कर दी है।