Allahabad News: माफिया अतीक के बेटों की रिहाई पर हटवा में जश्न, पटाखे फोड़ गाड़ियों में निकला सड़क पर काफिला
Celebration on Atique Son's Released: माफिया अतीक अहमद के बेटों अहजम और आबान की बाल सुधार गृह से रिहाई के बाद अतीक की बहन के गांव हटवा में पटाखे फोड़े गए और बाइक और कारों में सड़क पर काफिला निकला. यह काफिला रिहा हुए अतीक के बेटों की अगुवाई में निकाला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.