Dada Saheb Phalke Film Festival Awards: लंबे समय बाद एक मंच पर साथ दिखे शाहरुख और रानी, देखिए रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा
Dada Saheb Phalke Film Festival Awards: मुंबई में भारतीय सिनेमा जगत के सबसे खास पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया. इस खास पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के अनिल कपूर, करीना कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने शिरकत की है. खासतौर पर शाह रुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने इस अवॉर्ड्स फंक्शन के रेड कॉर्पेट पर समां बांध दिया. दोनों ब्लैक ट्विनिंग करते दिखे. वीडियो देखें