Chain Snaching Video: पार्क में बैठी महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटी चेन, पलक झपकते हो गए फरार
Mar 16, 2023, 09:54 AM IST
Chain Snaching: गाजियाबाद में एक महिला से बाइक सवार को दो बदमाशों ने चेन लूट ली. यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला पार्क के बाहर काउंटर पर बैठ कर आराम कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और लूटपाट को अंजाम देकर निकल गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.