Navaratri 2023 Sixth Day: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को ऐसे लगाएं भोग, विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर
Skandma Puja Vidhi: नवरात्रि के छठे दिन चार भुजाधारी अत्यंत तेजमयी मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाया जाता है. इसके साथ भक्त अपने जन्मनक्षत्र और राशि स्वामी को नमस्कार कर उनका स्मरण करें. मां कात्यायनी की कृपा से विवाह योग्य भक्तों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.