Chaitra Navaratri 2023: जानें नवरात्रि में बाल और नाखून काटना गलत, तो क्यों होता है बच्चों का मुंडन
Dos and don'ts During Navaratri: अक्सर आपने घर के बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि नवरात्रि के दौरान बाल मत कटवाओ, नाखून मत काटो, क्योंकि ऐसा करना नवरात्रि के पवित्र दिनों में गलत या अशुभ माना जाता है. लेकिन फिर भी बच्चों का मुंडन तो कराया जाता है. इसके पीछे क्या है वजह और क्या मान्यता है , देखें इस वीडियो में.