Chaitra Navratri color tips : मां दुर्गा के किस रूप को कौन सा रंग प्रिय, मिलेगी सुख समृद्धि
Mar 24, 2023, 13:18 PM IST
Maa Durga Puja Video : शैलपुत्री के दिन पीले रंग, ब्रह्मचारिणी के दिन हरे रंग के वस्त्र और चंद्रघंटा के दिन भूरे रंग के वस्त्र धारण करें. कूष्मांडा को नारंगी रंग, पांचवें दिन स्कंदमाता,छठवें दिन कात्यायनी मां को लाल रंग बेहद पसंद. 7वें दिन कालरात्रि के दिन नीले रंग पहनना चाहिए. महागौरी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय. 9वें सिद्धिदात्री के दिन जामुनी रंग के वस्त्र पहनें