Chaitra Navratri 2024: इन मंत्रों से प्रसन्न होंगी मां ब्रह्मचारिणी, व्रत नहीं रखने वालों पर भी बरसेगी कृपा
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है. 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा होगी. नवरात्रि का दूसरा दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप को समर्पित है. कल यानी 10 अप्रैल के दिन मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाएगी. मान्यता है कि, देवी की पूजा करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे वो बिना घबराए जीवन की सभी चुनौतियों का सामना कर सकता है. मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए आपको नवरात्रि के दूसरे दिन कुछ मंत्रों का जप करना चाहिए, इन मंत्रों का जप करके वो लोग भी लाभ पा सकते हैं जो नवरात्रि के दौरान व्रत नहीं रख पा रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप मां की कृपा कैसे प्राप्त कर सकते हैं?