Gyanvapi Shringar Gauri Puja: साल में सिर्फ एक दिन होते हैं मां श्रृंगार गौरी के दर्शन, जानें सालों पहले शुरू हुए संघर्ष की कहानी
Gyanvapi Shringar Gauri Puja: अभी श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन को लेकर कोर्ट से कोई फैसला नहीं आया है. इन सब के बीच चैत्र नवरात्र के चौथे दिन यानी आज मां श्रृंगार गौरी के दर्शन की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा. जिसके लिए तमाम तैयारियां की गई है. 4 महिला वादिनी वकीलों के साथ दर्शन करेंगी. इस मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. इस रिपोर्ट में आप जानिए 40 साल पहले शुरू हुए संघर्ष की पूरी कहानी.