Chamoli: खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, एक दिन में ढाई हजार श्रद्धालुओं को अनुमति
Sat, 20 May 2023-2:27 pm,
चमोली पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ जी के कपाट आज सुबह वेदमंत्रोचारण के साथ खोल दिए गए. कपाट खुलने के अवसर पर सेकड़ों शद्वालुओं ने रूद्रनाथ जी की उत्सव डोली यात्रा में शामिल होकर कपाट खुलने के अवसर पर पूजा अर्चना की,वहीं भगवान रूद्रनाथ देश में एक मात्र तीर्थ है जहां भगवान शिव के मुखारबिंदु के दर्शन होते है. रूद्रनाथ देश में हिन्दुओं को सबसे उंचा तीर्थ भी है. अत्यधिक ठंड के कारण यहां के कपाट देर में खुलते हैं और जल्द ही बंद हेाते हैं पांडुवों को रूद्रनाथ में भगवान शिव ने मुख के दर्शन दिये थे. तभी से यह तीर्थ पंचकेदारों में चतुर्थ केदार के रूप में विख्यात है यहां जाने के लिए गोपेश्वर से 21 किलोमीटर पैदल दुर्गम यात्रा तय करनी पडती है. देखिए वीडियो...