Video: चारधाम यात्रा पर संकट, हाईवे धंसा और बर्फ का पहाड़ जमा
Video: चारधाम यात्रा पर संकट मंडराने लगा है. जहां एक ओर चमोली जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर चमोली केदारनाथ हाईवे चाडा में लगभग 50 फिट हाईवे दो फिट से अधिक धस गई है. तो वहीं बर्फ का पहाड़ भी लगा हुआ है. आपको बता दें, 20 दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. वहीं चमोली श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा 25 मई से प्रारंभ हो रही है. यात्रा की तैयारियों को लेकर बर्फ को हटाने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए 35 भारतीय सेना के जवान गोविंद घाट से रवाना हो गए हैं. वीडियो देखें