Badrinath Highway पर लैंडस्लाइड के बाद फंसे यात्रियों के सब्र का बांध टूटा, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने
Landslide on Badrinath Highway: जोशीमठ के पास बंद बदरीनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद है. मार्ग पर तीन हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं. लगातार तीसरे दिन मार्ग होने से यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया है. जिसकी वजह से हालात काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. अभी फिलहाल पैदल ही आवाजाही शुरू हो पाई है. वहीं बुधवार को पातालगंगा भूस्खलन जोन में भारी भूस्खलन हुआ है. इस दौरान धूल का गुब्बार के साथ पत्थरों की बरसात से पूरा क्षेत्र सहम गया.