Chamoli Landslide: चमोली में पातालगंगा के पास भयानक भूस्खलन का वीडियो सामने आया, ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे बंद
Badrianth Highway Blocked Due to Landslide: चमोली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से यहां ऋषिकेश- बदरीनाथ हाइवे पर पातालगंगा के पास भारी लैंडस्लाइड हो गया. लैंडस्लाइड के चलते बदरीनाथ हाइवे बाधित हो गया है. चमोली में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है और जगह-जगह खतरा बना हुआ है. साथ ही जनपद की 34 ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं. जोशीमठ-नीती बॉर्डर हाइवे भी बंद पड़ा है.