अजब-गजब आंदोलन: पुलिस ने सड़क से हटाया, तो चढ़ गए टावर पर, 24 घंटे से नहीं उतरे
Fri, 15 Jan 2021-1:09 pm,
पुष्कर चौधरी/चमोली: उत्तराखंड के चमोली में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं. इसके लिए वह बीते 40 दिन से धरने पर बैठे हैं और 5 दिन से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई है. बीते गुरुवार पुलिस प्रशासन ने उन्हें धरना स्थल से उठाने की कोशिश की. इस बात से आक्रोशित आंदोलनकारी गुड्डू लाल और मदन सिंह सहित 4 लोग इलाके के अलग-अलग मोबाइल टावर पर चढ़ गए और मांगें पूरी कराने के लिए ऊपर से ही प्रदर्शन किया. इस दौरान एक व्यक्ति केवल पानी देने के लिए टावर पर चढ़ा और नीचे उतर आया. लेकिन बाकी चारों आंदोलनकारी नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार सुबह उन्हें टावर पर चढ़े 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की अपील के बाद भी वह नीचे आने को तैयार नहीं हैं.