Chamoli Avalanche Video: द्रोणागिरी में बफीर्ले तूफान से आफत, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े गांव का वीडियो वायरल
Chamoli Avalanche Video: चमोली के जोशीमठ विकासखंड के नीती घाटी क्षेत्र का दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से लोग परेशान हैं. यहां इस बर्फीले तूफान के चलते घरों की छत में लगी टिनें उखड़ने के साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचा है. लगातार बर्फबारी से सुबह तक लगभग 1 से 2 फिट बर्फ जम गई. द्रोणागिरी पहुंचने का एकमात्र पैदल मार्ग भी कई जगह पर बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. वीडियो देखें