Chamoli Weather Today: उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में मौसम ने ली अंगड़ाई, लगातार बर्फबारी से फिर लौटी सर्दी
Chamoli Snow Fall Video: मैदानी इलाकों में जहां धूप अब चटक हो गई है और दोपहर को अच्छी-खासी गर्मी महसूस होती है वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने फिर करवट ली है. यहां चमोली में शुक्रवार से रुक-रुक कर बर्फबारी और नीचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते जाती हुई सर्दी लौट आई है. चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी,नीती घाटी सहित रुद्रनाथ ओली गोरसों में बर्फबारी का दौर जारी है.