Champawat video: 11 मिनट तक पत्थरबाजी में 212 लोग घायल, सीएम योगी रहे इस अवसर पर मौजूद
इस वीडियो को देखकर आप लोग हैरान मत हो जाइएगा, रक्षा बंधन के अवसर पर चम्पावत ज़िले के वाराही धाम देवीधुरा में 11 मिनट तक बगवाल चली है. यह एक पहाड़ी संस्कृति का हिस्सा है. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. इस पत्थरबाज़ी से 212 लोग घायल हुए.