चमत्कार! मिर्जापुर में गंगा के पानी में मिला तैरता पत्थर, उमड़ा हुजूम, मंदिर में पूजा-अर्चना - देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में गंगा में तैरता पत्थर (Floating Stone) मिला तो उसे देखने हुजूम उमड़ा. समुद्र पार कर रावण की लंका तक पहुंचने को जैसे श्रीराम (Sri Ram) नाम लिखा पत्थर तैरता था, वैसे ही इसे चमत्कार मानकर इसे मंदिर में रखकर पूजा अर्चना शुरू हो गई.