चंडीगढ़ के हेल्थ सेक्रेटरी ने एक शख्स की टूटती सांसों की थामी डोर, वीडियो वायरल
Jan 19, 2023, 08:09 AM IST
Chandigarh Health Secretary: चंडीगढ़ के हेल्थ सेक्रेटरी की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान समय रहते बच गई. दरअसल एक व्यक्ति को हार्ट अटैक पड़ा था. वहीं पास में ही हेल्थ सेक्रेटरी यशपाल गर्ग भी मौजूद थे. जैसे ही यशपाल गर्ग को यह पता चला उन्होंने तुरंत उस शख्स के पास पहुंचकर उसे सीपीआर दिया और उसकी टूटती सांसे बचा ली.