WATCH VIDEO गोली लगने के बाद पहली बार बोले चंद्रशेखर रावण, कहा शांति बनाए रखें, हम संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे लड़ाई
Jun 29, 2023, 01:27 AM IST
Chandrashekhar Azad Ravan Video : यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण पर जानलेवा हमला किया गया. उन पर फायरिंग की गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए हैं. हमले के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि 'मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमने यू टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है. सभी लोग शांति बनाए रखें, हम संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़ेंगे.