Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लेकर देशभर में उत्साह, मिशन को लीड कर रही रॉकेट वुमेन के स्कूल लखनऊ पहुंचा ज़ी मीडिया
Chandrayaan 3 Ritu Karidhal: वर्ष 2019 में भारत को जो सपना अधूरा रह गया था वो आज पूरा होने जा रहा है. कुछ ही देर बाद चंद्रयान 3 चांद पर फतह पाने के लिए लॉन्च होने वाले है. यूपी वासियों के लिए खास बात यह है कि इस मिशन को लखनऊ की ऋतु करिधाल लीड कर रही है. जो ऋतु के परिवार और लखनऊ वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इस घास मौके पी ज़ी मीडिया की टीम ऋतु के उस स्कूल भी पहुंची जहां से उन्होंने कभी बेसिक शिक्षा ली थी.