Chandrayaan 3: चांद को फतह करने उड़ा चंद्रयान-3, श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से हुई ऐतिहासिक लॉन्चिंग
Chandrayaan 3 Launched: आखिर वो ऐतिहासिक घड़ी आ ही गई, जिसकों कई बरसों से इंतजार था. चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक लॉन्चिंग हो चुकी है. चंद्रयान 3 चांद को फतह करने के लिए उड़ चला है. बता दें चंद्रयान 3 करीब 10 चरणों में चांद की सतह पर पहुंचेगा और पूरे सफर में करीब 45 दिन का समय लगेगा.