Chandrayaan 3: यूपी की ये महिला वैज्ञानिक कर रही हैं चंद्रयान 3 मिशन को लीड, Rocket Woman के नाम से हैं मशहूर
UP Rocket Woman: चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के साथ आज भारत अंतरिक्ष में अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाने जा रहा है, यू तो इस मिशन पर देश के सभी देशवासियों को गर्व है लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए यह खास अवसर है क्योंकि इस मिशन को उत्तर प्रदेश की लखनऊ से पढ़ाई लिखाई कर चुकी ऋतु करिधाल लीड कर रही हैं. रॉकेट वुमेन के नाम से मशहूर ऋतु को 2007 में यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है.