Chhath Pooja 2024: छठ पर्व की तैयारी जोरों पर, देवरिया और गाजीपुर के घाटों पर सफाई अभियान जारी
राहुल मिश्रा Tue, 05 Nov 2024-1:16 pm,
Chhath Pooja 2024: सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर देवरिया और गाजीपुर में जबरदस्त तैयारी देखी जा रही है. घाटों की साफ-सफाई का कार्य ज़ोरो पर है, ताकि भक्तों को पूजा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो. देवरिया में नगर निगम ने प्रमुख घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है, जहां श्रृद्धालु सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. वहीं गाजीपुर में छठ पर्व के लिए 30 घाटों की साफ-सफाई का अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारी घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि छठ व्रतियों और उनके परिवारों के लिए पवित्र और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. बाजार भी छठ की तैयारियों से गुलजार हैं, जहां लोग पूजन सामग्रियों की खरीदारी में जुटे हैं. पूजा के लिए नारियल, गन्ना, फल और अन्य सामग्री की मांग ने बाजार की रौनक को और बढ़ा दिया है. साफ-सफाई और सजावट का यह दृश्य छठ पर्व की महत्ता को और भी विशेष बना रहा है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर इस पर्व को सफल बनाने में जुटे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है.