विशालकाय शेर के मुंह में जाकर दर्शन करने को लगा तांता, छठ पूजा का वीडियो वायरल
Oct 03, 2022, 15:36 PM IST
शेर (Lion) के लंबे दांतों और जीभ से गुजरते ही तीर्थयात्रियों के खड़े हो जाते हैं रोंगटे. इसमें 60 फीट लंबा और 50 फीट ऊंचाई का विशालकाय शेर खौफनाक दिखता है. छठ पूजा (Chhath Puja 2022) को लेकर छपरा जलालपुर की नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ने ये विशालकाय पंडाल बनवाया है.