चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के द्वार शीतकाल के लिए हुए बंद, पूजा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त
Chaturth Kedar Rudranath: पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बुधबार को विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिये बंद हो गए. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे. अब शीतकाल में छह माह रुद्रनाथ भगवान की पूजा-अर्चना गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में होंगी. मंदिर के पुजारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि बुधबार को कपाट बंद होने के बाद रुद्रनाथ भगवान की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए तोलीखर्क पहुंचेगी.