Chenab Railway Bridge:दुनिया के सबसे ऊंचे `रेलवे ब्रिज` पर सरपट दौड़ेगी ट्रेन, जानें क्या है इसकी खासियत?
Chenab Railway Bridge: जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर जल्द ही ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. रेलवे अधिकारियों ने रविवार को रामबन जिले के संगलदान और जम्मू कश्मीर के रियासी के बीच नवनिर्मित चिनाब रेल पुल का निरीक्षण किया. वीडियो देखें