Chennai Jeweler Diwali Gift: चेन्नई के ज्वेलर ने दिवाली के तोहफे में कर्मचारियों को दिए बाइक और कार WATCH VIDEO
Oct 18, 2022, 13:25 PM IST
Chennai Jeweler Diwali Gift: चेन्नई के एक व्यवसायी ने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों को 1.2 करोड़ रुपये की कार और बाइक उपहार में देकर आश्चर्यचकित करने का फैसला किया है. चलानी ज्वैलरी के मालिक जयंती लाल चयन्ती ने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों को 8 कारें और 18 बाइक उपहार में दी. बताया जा रहा है दिवाली पर कर्मचारियों को कुल 30 गाड़ियां गिफ्ट के तौर पर देनी है जिसमें 10 कार और 20 बाइक शामिल है.