MS Dhoni With Hookah: CSK के कैप्टन धोनी ने उड़ाए होश, `हुक्का` पीते हुए वीडियो हुआ वायरल
MS Dhoni With Hookah: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट फील्ड पर अपनी शानदार फिनिशिंग पारियों और मैदान के बाहर सादा ज़िंदगी जीने के लिए मशहूर हैं. अपने 42वें बर्थडे पर धोनी ने सोशल मीडिया पर धोनी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो पेट्स के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाते दिखे थे, जिसे देख सबने माही की तारीफ की थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी 'हुक्के' से धुएं का छल्ला बनाते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देख फैंस हैरान हैं. आप भी ये वीडियो देखिए