Video: लखनऊ से आया रामलला का छप्पन भोग, मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया राम लला के सूर्य तिलक का महत्व
Ayodhya Ram Mandir Ramnavmi: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी है. ऐसे में रामलला को चढ़ावे के रूप में छप्पन भोग लगेगा जो कि लखनऊ से मंगाया गया है. इस वीडियो में देखिये रामलला के छप्पपन भोग में क्या-क्या मिष्ठान हैं. साथ ही रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बता रहे हैं कि रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक का क्या महत्व है.